60 किलो गांजा बरामद, गांजे की अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये
जगदलपुर। बस्तर पुलिस गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। जिस कड़ी में आज एक बाइक सवार युवक को गांजा तस्करी करते हुए कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दो युवक उड़ीसा से जगदलपुर की ओर अपनी वाहनों में मादक पदार्थ ला रहे थे, जिसमें से एक तस्कर को मुखबिर की सूचना पर एनएमडीसी चौक में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो अलग-अलग वाहनो में दो व्यक्तियों द्वारा उडीसा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी की जा रही है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार एनएमडीसी चौक, एनएच-30 पर पहुंचकर रोड में नाकाबंदी की, जहां दो बाइक सवार में से एक आरोपी की पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तारी कर ली, वहीं दूसरा आरोपी बाइक और गांजे की बोरी छोड़कर भागने में सफल हो गया। पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम बाबली समरथ निवासी कोटपाड़ उड़ीसा का होना बताया। जिससे 60 किलोग्राम गांजा बरामद कर जप्त किया गया है। जिसकी कीमत 03 लाख रूपये आंकी गयी है। बहरहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है।