बीती रात कोतवाली थाने से महज 300 मी. की दूरी पर मैन रोड स्थित किरी स्टोर्स में हुई लाखों की चोरी, नगदी समेत कुछ ही घंटो में पकड़ाया आरोपी

Ro. No. :- 13171/10

04 दिन पहले ही काम करने आया था आरोपी, छत से दुकान में घुसकर दिया साढ़े 06 लाख रू. की चोरी को अंजाम

जगदलपुर। बीती रात शहर के मैन रोड़ में हुई चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मैन रोड स्थित किरी स्टोर्स में अज्ञात चोर के द्वारा 06 लाख 50 हजार रूपये की चोरी कर ली गयी थी। जिस पर दुकान संचालक चिमनाराम खत्री के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर लिया गया था। मामले की जांच, सीसीटीव्ही फूटेज और पूछताछ के दौरान मिली जानकारियों से पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगे सीसीटीव्ही एवं सायबर सेल के द्वारा दुकान में काम करने वाले कामगार और शहर के संदिग्ध व्यक्तियों सहित क्षेत्र के लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। कामगारों से पूछताछ करने के दौरान एक संदिग्ध की पहचान की गयी, जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पूछताछ पर उक्त आरोपी ने अपना नाम राकेश कुमार करटामी, उम्र 20 वर्ष, सुकमा जिले के तोंगपाल का निवासी होना बताया।

बता दें कि आरोपी घटना के 04 दिन पहले ही दुकान में काम करने आया था और 12 मई की रात्रि को थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर मैन रोड़ स्थित दुकान की छत से अंदर प्रवेश कर गल्ले से नगदी रकम को चोरी कर ली। जिससे पुलिस ने 05 लाख रूपये नगद उसके पामेला स्थित निवास से उसके बताये अनुसार बरामद किया गया है। बहरहाल मामला कोतवाली थाने में विवेचनाधीन है और अग्रिम कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा। उक्त आरोपी तक पहुंचने में निरीक्षक एमन साहू, धनंजय सिन्हा, लालजी सिन्हा, उप निरी. होरीलाल नाविक, प्रमोद ठाकुर, रनेश सेठिया, कृष्णा साहू, सउनि. रामविलास नेगी, प्र.आर. उमेश चंदेल, मौसम गुप्ता, आरक्षक रवि सरदार, भूपेन्द्र नेताम, गौतम सिन्हा, युवराज ठाकुर, सोनू गौतम, दीपक कुमार, हिमांशु यादव, शिव यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!