रायपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश में दो की मौत, टेस्टिंग के वक्त हुई दुर्घटना, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुख, देखें वीडियो..

Ro. No. :- 13171/10

रायपुर। देर शाम हैलिकॉप्टर कैश की दुखद घटना सामने आई है। राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बड़ा हादसा हुआ। जहां एयरपोर्ट के रनवे पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश होने के चलते दो पायलट की मौत हो गई है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी सा माहौल देखने को मिला।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा टेस्टिंग के दौरान हुआ। हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में दो पायलट भी सवार थे। जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई। सीएम भूपेश बघेल ने पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

देखें वीडियो..

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!