जगदलपुर। शहर में अवैध रूप से पिस्टल और माउज़र लेकर घूमने वाले आरोपी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शहर के न्यु नरेन्द्र टॉकिज के पास एक युवक पिस्टल व माउजर लेकर बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली। जानकारी मिलते ही उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन और निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में कोतवाली की टीम कार्रवाई के लिये भेजा गया।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर उक्त युवक को एक 9 एमएम पिस्टल, एक माउजर गन तथा जिंदा राउण्ड के साथ पकड़ा। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अभिषेक उर्फ सोनू मांझी, उम्र 26 वर्ष, गांधीनगर वार्ड जगदलपुर का निवासी होना बताया। जिससे एक पिस्टल, एक माउजर तथा जिंदा राउण्ड को जप्त कर लिया गया। साथ ही आरोपी पर धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..