छत्तीसगढ़

लम्बे समय से फरार 03 स्थाई वारंटी गिरफ्तार, थाना नैमेड़ व डीआरजी एवं केरिपु 222 की संयुक्त कार्यवाही

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। जिले के थाना नैमेड़ से निरीक्षक रजिंत बैरागी, उनि उमेश नेतामजिला बल, डीआरजी एवं पेद्दाकोड़ेपाल कैम्प से केरिपु 222 का संयुक्त बल बुधवार को लगभग 10.30 बजे पेद्दाकोड़ेपाल, कैका, कडेर, घुमरा की ओर सर्चिंग व नक्सली आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की तलाश में रवाना हुई थी।

जहां गश्त सर्चिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर घुमरा से नक्सली मामलों के फरार स्थाई वांरटी/नक्सली आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली जिसमें..
1. ओयाम सोनू पिता आयतु उम्र 22 वर्ष साकिन घुमरा डोगीपारा , उक्त के विरूद्ध थाना नैमेंड़ में कुल 11 स्थाई वारंट लंबित है एवं अपराध क्रमांक 82/2016 में नामजद आरोपी है । वर्तमान में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्यरत है।

2. हपका बुधराम पिता मासा उम्र 25 वर्ष साकिन घुमरा पटेलपारा, उक्त के विरूद्ध 07 स्थाई वांरट लंबित है एवं थाना नैमेंड़ के अपराध क्रमांक 01/2013 में आरोपी की तलाश थी।

3. ओयाम सुखराम पिता आयतु उम्र 20 वर्ष साकिन घुमरा डोंगीपारा, उक्त के विरूद्ध 02 स्थाई वारंट लंबित है।

उक्त गिरफ्तार वारंटियों को आज थाना नैमेड़ में विधिवत कार्यावाही उपरान्त न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना प्रभारी नैमेड़ रंजित बैरागी एवं टीम के द्वारा स्थाई वारंटियों के निराकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये कुल 19 स्थाई वारंट की तामिली कराई गई एवं नक्सली अपराध के दो फरार आरोपियों को रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!