जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल ने आज जगदलपुर शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम, जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल एवं लालबाग मैदान में पहुंचकर निर्माणाधीन झीरम शहीद स्मारक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर बंसल ने अधिकारियों को इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम एवं झीरम शहीद स्मारक के शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि सभी निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है और इसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान आयुक्त नगर निगम प्रेम पटेल, एसडीएम दिनेश नाग, संयुक्त कलेक्टर हितेश बघेल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एके सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..