बीजापुर। जिले के थाना बेदरे से बुधवार को उपनिरीक्षक बिरेन्द्र वर्मा, उनि निर्मल जांगड़े व जिला बल की टीम केरपे, तिमिरगुण्डा, डुडेपल्ली, मादेपुर की ओर नक्सल सर्चिंग एवं नक्सली आरोपियों व वारंटियों की तलाश में रवाना हुआ था। सर्चिंग टीम के द्वारा मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों से नक्सली अपराध के फरार 04 स्थाई वारंटी को पकड़ा गया। जिसमें..
1. मज्जी बत्ते पिता महरू जाति मुरिया उम्र 42 वर्ष साकिन मादेपुर थाना बदरे, उक्त के विरूद्ध 01 स्थाई वारंट लंबित है।
2. मज्जी बत्ते पिता कुच्चा उर्फ केशा जाति मुरिया उम्र 25 वर्ष साकिन मादेपुर थाना बेदरे, उक्त के विरूद्ध 03 स्थाई वांरट लंबित है।
3. कोलू मज्जी पिता महरू जाति मुरिया उम्र 25 वर्ष साकिन मादेपुर थाना बेदरे, उक्त के विरुद्ध 1 वारंट लंबित है।
4. पुगेटी ईरपा पिता बण्डे मुरिया उम्र 41 वर्ष साकिन तिमिरगुण्डा थाना बेदरे, उक्त के विरूद्ध 01 वारंट लंबित है।
उक्त स्थाई वांरटियों को विधिवत कार्यवाही उपरान्त आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
800278 514361This web page is known as a stroll-by for all the details you wished about this and didnt know who to ask. Glimpse proper here, and youll positively discover it. 641112
543067 206899Conveyancing […]we like to honor other web sites on the internet, even if they arent related to us, by linking to them. Below are some internet sites worth checking out[…] 953249