जगदलपुर। डेंगू के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने डेंगू मामलों के पर्यवेक्षण एवं उचित कार्यवाही हेतु दल का गठन किया गया है। जिसमें आयुक्त नगर पालिक निगम दिनेश नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरके चतुर्वेदी व जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. एसएस टेकाम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक के रूप में स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. वीरेंद्र ठाकुर, डाॅ. बस्तिया, बसंत पंडा सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा नगर पालिक निगम के हेमंत श्रीवास, अजय बनिक, सुशील कर्मा को दल में रखा गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..