जगदलपुर। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर के नेतृत्व में 5 जुलाई को विधानसभा/जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गई। एवं धोखेबाज कांग्रेस सरकार के खिलाफ पोस्टर जारी किया गया। साथ ही पि.जी.कालेज परीसर के सामने पोस्टर चिपका कर पोस्टर चस्पा की शुरुआत की गई। भाजयुमो जिला प्रभारी रंजीत राजा ठाकुर ने कहा कि छ.ग. कांग्रेस सरकार अपने वादों को भुल चुकी है, प्रदेश के युवा लगातार बेरोजगारी से जुझ रहे हैं, रोजगार की मांग को लेकर 9 अगस्त को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अट्टामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा के ही बदोलत छ.ग. में कांग्रेस की सरकार को हटाया जाएगा व दंतेवाड़ा में युवा मोर्चा लगातार मजबूत होती जा रही है।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रामबाबू गौतम जी, भाजपा महामंत्री धिरेन्द्र प्रताप सिंह व संतोष गुप्ता, मुकेश शर्मा, नंदलाल मुडामी, श्रवण कड़ती, रामू नेताम, दीपक बाजपाई, कुलदीप ठाकुर, सुनिता भास्कर, पायल गुप्ता, खिरेन्द्र ठाकुर, जयदयाल नागेश, अनोज भदौरिया, सोमड़ु कोर्राम, युवा मोर्चा महामंत्री राघवेन्द्र गौतम, कृष्ण कांत, अभिषेक राठौर, लक्ष्मी नाथ यादव, सुमित भदौरिया, राहुल दुबे, सुश्री लक्ष्मी यादव, साजन सिंह, राजतिलक, जितेंद्र वट्टी, चंदन ध्रुव,अमित, राहुल असरानी, मोहन ठाकुर, अविनाश, बंटी टेकाम, राजेश नाग, कुक्कु, दिनेश कौशल, बलदेव, निखिल नाग, बृजेश, कुलदीप पोडियाम, सुमित ओयामी, शंभू, नंदलाल, राजेंद्र, रमेश गावड़े, नितेश चिड़़याम, रोनाल्डो यादव, वेणु शंकर, मयंक, राहुल ठाकुर इत्यादि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..