नए ड्रेस कोड में नज़र आएंगे अस्पताल के सफाई कर्मचारी, ब्लॉक मुख्यालयों में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर

आपातकालीन स्थिति से निपटने अस्पताल में होगा समिति का गठन

दंतेवाड़ा। जिला अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारी अब जल्द ही पैरों मैं जूते, बेज, ग्लब्स, टोपी और ड्रेस पहने नज़र आएंगे। साथ ही अब महीने में एक दिन ब्लॉक मुख्यालयों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पहुँचेगी। स्वास्थ्य विभाग की बैठक मैं जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया। आज जिपं अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। इस बैठक मैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीएम, बीएमओ समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में तुलिका ने सभी बीएमओ से बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों के रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। जिपं अध्यक्ष ने सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि वह समय रहते आवश्यक दवाइयां, मछरदानी सभी सेंटरों में पहुचा दें ताकि ग्रामीणों को असुविधा ना हो। बीएमओ गीदम को बंद पड़े ब्लड बैंक स्टोरेज कक्ष को एक सप्ताह के भीतर शुरू करने का भी निर्देश दिया गया। अस्पताल में आपातकालीन स्थिति से निपटने तुलिका ने सिविल सर्जन को एक समिति बनाने को कहा यह समिति आपातकालीन स्थिति में मरीज को बेहतर उपचार के लिए मदद करेगा।

जिपं अध्यक्ष ने सीएमएचओ व सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का उपचार समय पर हो साथ ही सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो। तुलिका ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस अस्पताल की व्यवस्था सुधारना है। सफाई व्यवस्था को लेकर हमें जागरूक होना आवश्यक है। तुलिका ने कहा कि मरीज के साथ पहुचे परिजनों से अस्पताल परिसर में गंदगी ना करने के लिए जागरूक तभी हमारा जिला अस्पताल आगे बढ़ सकता है। वहीं सभी डॉक्टरों को समय पर अस्पताल आने के निर्देश दिए गए वहीं डीएमएफ मद से सेवा दे रहे डॉक्टरों को कोई भी कार्यालयीन प्रभार नहीं देने की बात कही गई ताकि वह समय पर मरीजों का इलाज कर सकें। सफाई कर्मचारियों को जिपं अध्यक्ष ने नियमित सफ़ाई करने व समय पर अस्पताल आने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल में चल रहे केंटीन में खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में सीएमएचओ डॉ शर्मा, सिविल सर्जन डॉ आरएल गंगेश, डीपीएम संदीप ताम्रकर, डॉ संजय बघेल, डॉ देश दीपक, डॉ राजेश ध्रुव, डॉ अरूणा कश्यप, डॉ मंडल, डॉ अमन, लक्ष्मण ठाकुर, रणवीर समेत अन्य उपस्थित थे।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!