छत्तीसगढ़

मुखबिरी के शक में माओवादियों ने की ग्रामीण की निर्मम हत्या

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

पखांजुर। पखांजुर थाना अंतर्गत बरकोट के ग्रामीण रैजुराम अंचला पिता परदु अचला को रात्रि में नक्सली उठाकर लेकर गये थे। जिसके बाद नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर माचपल्ली के बीच में जाने वाले मार्ग पर फेंक दिया है। वहीं नक्सलियों ने ग्रामीण पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पखांजुर पुलिस को दी है। ग्रामीणों में दहशत का मौहोल साफ नजर आ रहा है।

नक्सलियो द्वारा मृत देह के पास मिले पर्चे में सन 2007-2008 से पुलिस वालों से मिलकर आस पास के गांव और हमारे संगठन के विरुद्ध गुप्त सूचना पुलिस को देने की बात कही। विगत् 2013 में नक्सलियो द्वारा जन अदालत लगाकर समझाईश दिया गया था यह बीत भी घटनास्थल पर लगाए गए बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने कहा। साथ ही प्रतापपुर एरिया कमेटी(भा क पा) ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

Back to top button
error: Content is protected !!