जगदलपुर। शहरी क्षेत्र में तेजी से सामने आ रहे डेंगू के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा पार्षदोंं ने निगम आयुक्त दिनेश नाग से मुलाकात की और डेंगू के रोकथाम के लिये अविलंब कदम उठाये जाने चर्चा की। भाजपा पार्षदों ने समस्त वार्डों में आवश्यक दवा का छिड़काव आरंभ करने व सफाई व्यवस्था को चौकस करने जोर दिया।
निगम कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा पार्षद योगेन्द्र पाण्डेय, नरसिंह राव व आलोक अवस्थी ने नव नियुक्त आयुक्त श्री नाग से कहा कि शहरी क्षेत्र के लगभग सभी 48 वार्डों में डेंगू के मरीज लगातार निकल रहे है। बारिश के मौसम में यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है। जिसके लिये आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। बिना देर किये स्वास्थ्य विभाग से बातचीत कर सभी वार्डों मे डेंगू के मच्छरों को खत्म करने के लिये दवा का छिड़काव शुरू किया जाय। इसके साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाय, जहाँ पानी की निकासी अवरूद्ध हो रही है, वहाँ सफाई के व्यापक इंतजाम किये जाये| लोगों को जागरुक करने के लिये मुनादी कर डेंगू से बचाव के उपायों का भी प्रचार प्रसार हो। निगम आयुक्त श्री नाग ने स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को मौके पर डेंगू की रोकथाम के लिये आवश्यक कदम उठाने निर्देश दिये व दवा का छिड़काव अविलंब आरंभ कराने सफाई बेडे़ को ताकीद किया। बैठक के दौरान एम आई सी मेंबर यशवर्धन राव, स्वच्छता अधिकारी हेमंत श्रीवास, अजय बनिक आदि मौजूद थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..