छत्तीसगढ़राजनीति

82 हजार से ज्यादा मतदाता चुनेंगे मन पसंदीदा प्रत्याशी, जिले में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की रहेंगी महत्वपूर्ण भूमिका

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

नारायणपुर। जिले में विधानसभा निर्वाचन-2018 की प्रक्रिया नजदीक आते ही जिले में मन पसंदीदा प्रत्याशी को चुनने की मतदाताओं में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पिछले माह हो गया। पिछले विधानसभा निर्वाचन में जिले में जहां मतदान केन्द्रों की संख्या 113 थी, वहीं इस बार के निर्वाचन में 9 मतदान केन्द्र दो शहरी क्षेत्र और सात ग्रामीण क्षेत्रों में नये बनाये गए है। इस बार के विधानसभा निर्वाचन में सबसे कम मतदाता मतदान केन्द्र 08 ग्राम बड़ापेंदा में 72 और सबसे ज्यादा मतदाता 1111 मतदान केन्द्र -64 जगदीश मंदिर नारायणपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के साथ जिले के पात्रता रखने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, विलोपित करने और त्रृटिपूर्ण नामों को संशोधित कर लिया गया है। जिले की अंतिम सूची का प्रकाशन भी बीते माह कर दिया गया है। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की सप्लीमेन्टरी कापी भी उपलब्ध करा दी गई है।

पिछले विधान सभा निर्वाचन की तुलना में इस बार भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों के मुकाबले अधिक है। पिछले विधानसभा निर्वाचन में कुल 76324 मतदाता थे। जिनमें महिला मतदाता 39088 और पुरूष मतदाता 37236 थे। इस बार के विधानसभा निर्वाचन में कुल मतदाता 82448 है। जिसमें महिला मतदाता 42892 और पुरूष मतदाता 39556 है। पूर्व विधानसभा निर्वाचन की तुलना में इस बार 6124 मतदाता बढ़े है। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 3804 और पुरूष मतदाओं की संख्या 2320 हुई हैं। इस बार भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों से अधिक है।

अधिकारियों-कर्मचारियों को ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन के साथ ही विधानसभा निर्वाचन संबंधी सभी जरूरी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान केन्द्रों का नोडल अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा भी स्वयं अति संवेदनशील क्षेत्र में स्थापित मतदान केन्द्रों का मोटर सायकल और चार पहिया वाहन से अवलोकन और निरीक्षण कर रहें है। जिस मतदान केन्द्र में बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय आदि की व्यवस्था नही है उसे पूरा कराया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!