जगदलपुर। लोकसभा प्रवास योजना के तहत तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर आये केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू ने आज स्थानीय जिला कार्यालय में जगदलपुर विधानसभा प्रवास योजना समिति की परिचयात्मक बैठक ली। बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री टुडू ने प्रवास योजना के उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके पूर्व लोकसभा प्रवास योजना के तहत् जगदलपुर विधानसभा समिति के संयोजक राजेन्द्र बाजपेयी ने स्वागत उद्बोधन एवं समिति के सदस्यों का परिचय अतिथियों से करवाया।
कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए श्री टुडु ने कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूती के लिए अब कमर कस लेनी चाहिए, साथ ही जमीनी स्तर पर लोगों से संवाद कर संगठन की कमियों को दूर करते हुए आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिये पूरे तन-मन से जोर लगाना की बात कही।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता से सीधा संपर्क व संवाद स्थापित करने पर जोर दिया। विश्वेश्वर टुडू ने कहा कि जनता से जुड़ना ही जीत का मंत्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के विकास व जनता के हितार्थ निरंतर कार्य कर रही है।
भाजपा कार्यालय में बैठक के पश्चात श्री टुडु स्थानीय सर्किट हाऊस जगदलपुर पहुंचे। जहां बस्तर के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर बस्तर सहित सामाजिक समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान श्री टुडु ने सभी प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और जल्द निराकरण हेतु पहल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पद्मश्री धर्मपाल सैनी के नेतृत्व में इन्द्रावती बचाओ अभियान समिति, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविन्द नेताम, राजाराम तोड़ेम, दशरथ कश्यप ने वनवासी समाज के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। वहीं भतरा समाज, बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल मंडल ने भी बस्तर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर लोकसभा प्रवास योजना संयोजक शिवनारायण पांडेय व स्थानीय संगठन के जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, विधानसभा प्रवास योजना संयोजक राजेन्द्र बाजपेयी, वेद प्रकाश पांडे, संग्राम सिंह राणा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..