मालगांव में ग्रामीण के घर किया भोजन, बकावण्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली
जगदलपुर। तीन दिवसीय बस्तर प्रवास आये केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू ने आजादी के 75 वें महोत्सव के अवसर पर आज सुबह स्थानीय गोल बाज़ार स्थित जय स्तंभ में दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही गोलबाज़ार क्षेत्र में लगे बरसों पुराने इमली के पेड़ में श्रद्धा पुष्प अर्पण कर अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया, जिन्हें ब्रिटिश शासन काल में फांसी दी गयी थी।
केन्द्रीय राज्यमंत्री टुडू बकावण्ड मालगांव में आयोजित बस्तर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में भी शामिल हुए और आगामी चुनावों के मद्देनजर सभी कार्यकर्ताओं से मनोयोग से जनता के बीच जाने व सतत कार्य करने आह्वान किया। बैठक के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री टुडू ने मालगांव निवासी भतरा समाज के ग्रामीण भोलाराम नाग के घर पर भोजन किया व परिवार जन से मुलाकात की।
शाम को केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू स्थानीय नयापारा मोतीलाल नेहरू वार्ड स्थित सेवाभारती मातृछाया शिशु गृह संस्था भी पहुंचे, जहाँ बच्चे के गोद लेने आयी दंपति से मिलकर गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए और संस्था के द्वारा किये जा रहे पुनीत काम की सराहना की।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, डा. सुभाऊ कश्यप,शिवनारायण पाण्डेय, विद्याशरण तिवारी, योगेंद्र पाण्डेय,रामाश्रय सिंह,वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही,नरसिंह राव,सुरेश गुप्ता, आलोक अवस्थी,मनीष पारेख, राजपाल कसेर,राजेन्द्र बाजपेयी, संग्राम सिंह राणा, राकेश तिवारी, नरेन्द्र पाणिग्रही, बी जयराम,गणेश काले,अभिषेक तिवारी, रोशन झा, रूपेश जैन, अनिल लुंकड़, आनंद झा,संतोष बाजपेयी, अमर झा, शशि नाथ पाठक, सतीश बाजपेयी आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..