दिनेश के.जी. की कलम से…
जगदलपुर। बस्तर प्रवास पर आए मंत्री द्वय स्थानीय सर्किट हाऊस में ठहरे हुए थे। इस दौरान वैचारिक मतभेदों से परे वर्तमान राजनीति की एक दुर्लभ तस्वीर निकल कर सामने आई। जहां केन्द्रीय राज्यमंत्री ‘विश्वेश्वर टुडू’ से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित आबकारी मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन ‘कवासी लखमा’ मुलाकात करने पहुंचे।
इस अवसर पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू को पुष्पगुच्छ भेंट कर बस्तर आगमन पर अभिनंदन किया। जिसके पश्चात बस्तर के ज्वलंत मुद्दों पर दोनों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान मंत्री द्वय आपस में बातें करते हुए काफी प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि ये दो आदिवासी नेतृत्व की पहली मुलाकात है।
गौरतलब है कि वर्तमान राजनीति में ऐसी दुर्लभ तस्वीरें अक्सर देखने को नहीं मिलती, आए दिन नेता राजनीतिक प्रतिद्वंद में आपसी खींचतान, आरोप-प्रत्यारोप व असभ्य बयानबाजी करते नज़र आते हैं। बावजूद इसके कि ये दोनों मंत्री अलग-अलग पार्टी से संबंधित दिग्गज नेता होकर भी व्यवहार कुशलता की पराकाष्ठा के उदाहरण साबित हुए। राजनीति में ऐसे नेताओं से व्यवहार सीखने जरूरत लगभग सभी को है, जिससे स्वच्छ राजनीति के प्रति आम लोगों के विचार भी सकारात्मक हों सकें।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..