नक्सलियों की एक और कायराना करतूत, मुखबिरी के शक में ग्रामीण का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, जिले में अपहरण की यह तीसरी घटना, घायल ग्रामीण का दोरनापाल अस्पताल में चल रहा ईलाज

Ro. No. :- 13220/2

सुकमा। जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दोरनापाल के उपमपल्ली गाँव से नक्सलियों की एक और कायराना करतूत सामने आ रही है। जहां नक्सलियों देर रात एक ग्रामीण को अगवा कर लिया था। जिसके बाद नक्सलियों ने ग्रामीण को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटा और छोड़ दिया है। बुरी तरह ज़ख्मी ग्रामीण का इलाज अभी दोरनापाल अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि विगत कुछ दिनों से यह अपहरण की तीसरी घटना है। पहले के अपहरण की दो घटनाओं में नक्सलियों ने दो विद्यार्थियों को अगवा कर लिया था, जिसमें से पहले को छोड़ दिया किन्तु दूसरे विद्यार्थी की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण का नाम कवासी गंगा बताया जा रहा है। जिसे नक्सलियों ने देर रात दोरनापाल के उपमपल्ली गाँव से अगवा कर लिया था, और उक्त ग्रामीण को अदमरा होने तक बेरहमी से पीटा गया। दोरनापाल अस्पताल मे घायल ग्रामीण का इलाज जारी है। इलाज के बाद ही घायल ग्रामीण से पूरी तरह से पूछताछ की जाएगी। घटना की जानकारी सुकमा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने दी व युवक के इलाज के लिए जरूरत पड़ी तो सुकमा रिफर करने की बात भी कही।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!