विधानसभा निर्वाचन के पहले चरण की 18 विधानसभा क्षेत्रों हेतु समय-सारणी घोषित, 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक होगा मतदान, शेष 8 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

जगदलपुर। बस्तर संभाग सहित 10 नक्सल प्रभावित जिलों की विधानसभा क्षेत्रों के पहले चरण में 12 नवम्बर को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग इन सभी 10 जिलों की विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान का समय सवेरे 7 बजे से शाम 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला-मानपुर, 79 अंतागढ़, 80 भानुप्रतापपुर, 81 कांकेर, 82 केशकाल, 83 कोण्डागांव, 84 नारायणपुर, 88 दंतेवाड़ा, 89 बीजापुर और 90 कोन्टा है। इसके अलावा 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सवेेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़, 74 डोंगरगढ़, 75 राजनांदगांव, 76 डोंगरगांव, 77 खुज्जी, 85 बस्तर, 86 जगदलपुर और 87 चित्रकोट में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।