धरमपुरा की ओर जलनिकासी नाले के आसपास बढ़ा अतिक्रमण, घरों में जलभराव का खतरा, इधर भाजपा पार्षदों ने दलपत सागर का लिया जायजा, बढ़ते जल स्तर पर जताई चिंता

सागर से जलनिकासी के लिए पश्चिम व पूर्व के दोनों गेट खुले

जगदलपुर। बस्तर में लगातार हो रही बारिश से जहाँ नदी नाले उफान पर हैं,वही दलपत सागर का जलस्तर भी निरंतर बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए विपक्षी भाजपा पार्षदों ने आज दलपत सागर पहुँच स्थित का जायजा किया। भाजपा पार्षदों ने विशाल सरोवर की जल निकासी के लिये पश्चिम व पूर्व दिशा में बने दोनों गेट का भी निरीक्षण किया। दलपत सागर में अत्यधिक जल भराव को देखते हुए एहतियात बरतते हुए जल निकासी के लिए गेट खोल दिये गये हैं।

निरीक्षण के दौरान भाजपा पार्षद योगेन्द्र पाण्डेय, नरसिंह राव व आलोक अवस्थी ने आसपास के रहवासियों से भी बातचीत की। जिसमें लोगों ने धरमपुरा की ओर बने जल निकासी गेट के आगे पानी निकलने वाले नाले के इर्दगिर्द लगातार अतिक्रमण होने की शिकायत की। जिससे पानी की निकासी प्रभावित होने व घरों में पानी भरने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बारिश के पहले नाले की हर साल होने वाली नियमित सफाई भी नहीं होने शिकायत भी लोगों ने की। भाजपा पार्षदों ने कहा कि अनवरत हो रही बरसात से दलपत सागर के आसपास के रहवासी क्षेत्रों में जलभराव की आशंका गहरा जाती है। ऐसे गंभीर हालात निर्मित न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने व जल निकासी के सही इंतजाम किये जाने निगम आयुक्त से चर्चा कर अविलंब कार्य करने कहा जायेगा। दलपत सागर का निरीक्षण करने के दौरान भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, वेदान्त दीक्षित, सतीश बाजपेयी आदि भी मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!