जगदलपुर। बीते कुछ दिनों से शहर में डेंगू-मलेरिया से त्राहि-त्राहि मची हुई है। अब तक 04 लोग डेंगू से दम भी तोड़ चुके हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग व निगम प्रशासन की टीम इस खतरे से निपटने युद्ध स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। बावजूद इसके डेंगू की समस्या का कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है।

शहर में डेंगू के मरीजों में बढ़ती रक्त व प्लेटलेट्स की मांग के बीच डर का माहौल बना हुआ है। एक मरीज को लगभग चार-चार युनिट रक्त की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में शहर के समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सभी लोगों से रक्त दान करने का आह्वान भी कर रहे हैं। जिसके बाद भी रक्त व प्लेटलेट्स की आपूर्ति होती नहीं दिख रही है।

ऐसे में अब मातृशक्ति ने शहर को बचाने की जिम्मेदारी ले ली है। युवकों के साथ युवतियों और महिलाओं ने भी अब रक्तदान के लिए आगे आना शुरू कर दिया है। जिससे समाज में अन्य महिलाओं के बीच भी एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और आने वाले समय में रक्त की आपूर्ति संभव होगी और शहर को डेंगू जैसी बीमारियों से निजात मिल सकेगी।

जिला प्रशासन कर रहा रक्तदान शिविर का आयोजन
दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!