

Ro. No.: 13171/10
रायपुर। विधानसभा चुनाव 2018 में दावेदारी पेश करते हुए छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच भी अन्य पार्टियों के साथ चुनावी दौड़ में शामिल है। जिसके तहत् मंच के अध्यक्ष राजकुमार गुप्त ने विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी की है। जिसमें..
1 – कोंटा – विजय सोरी
2 – दंतेवाड़ा – नवलसिंह राणा
3 – डोंगरगांव – नरेश गंजीर
4 – राजनांदगांव – संजय छत्तीसगढ़िया
5 – दुर्ग शहर – बल्देव साहू
6 – अहिवारा – रामेश्वर जांगड़े
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच की ओर से दुर्ग ग्रामीण से उत्तरा बंजारे को पहले ही प्रत्याशी घोषित किया गया है, इसके साथ ही मंच के घोषित प्रत्याशियों की संख्या 7 हो गई है।