छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभागस्वास्थ्य

कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में दिखा अपार उत्साह, जिले भर में लगे 582 टीकाकरण केन्द्र

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। जिला प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण महाअभियान बुधवार को चलाया गया। टीकाकरण के लिए जिले भर में 582 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया था। साथ ही चलित टीकाकरण भी संचालित किया गया। सातों विकासखण्ड में संध्या 6 बजे तक के रिपोर्ट के अनुसार 40 हजार 552 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें 31 हजार 577 ने प्रिकाॅसनरी डोज लगवाया, पहला डोज 1490 और दूसरा डोज 7 हजार 485 लोगों ने लगाया।

लोगों में टीकाकरण के लिए उत्साह देखा गया, शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों ने घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता खेतों में जाकर ग्रामीणों का टीकाकरण किया। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खेती-बाड़ी का काम निपटाकर देर शाम तक टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचते रहे। टीकाकरण कार्य को सफल करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों तथा यूवोदय के स्वयंसेवकों ने भी योगदान दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!