छत्तीसगढ़राजनीति

विधानसभा-चुनाव के पूर्व बीजापुर पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से संग्रहण कर रखे गये लगभग 1 लाख रूपये की 28 पेटी विदेशी शराब जप्त

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। पुलिस अधीक्षक बीजापुर मोहित गर्ग, अति.पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर आगामी विधान सभा चुनाव 2018 के मद्देनजर अवैध शराब परिवहन एवं सग्रहण करने वाले के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के क्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भोपालपटनम पिताम्बर पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी भोपलापटनम निरीक्षक विरेन्द्र चन्द्रा, उप निरीक्षक मनोज पटेल, थाना तारलागुड़ा प्रभारी उप निरीक्षक सुनील दुबे एवं टीम के द्वारा मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कोत्तूर निवासी जगदीश दुदी पिता सडवली जाति कलार उम्र 39 वर्ष के द्वारा घर मे अवैध रूप से संग्रहण कर रखे तकरीबन 01.00 लाख के लागत की 28 पेटी विदेशी शराब जप्त की गई।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई ये दुसरी बड़ी कार्यवाही है, आरोपी द्वारा विदेशी शराब अवैध रूप से संग्रहण कर रखा गया था। विगत दिनों थाना भैरमगढ़ पुलिस के द्वारा करीब 30.00 लाख रूपये की 745 पेटी विदेशी शराब परिवहन करते ट्रक को पकड़ाया गया था। प्रकरण में 28 पेटी अवैध विदेशी शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!