जगदलपुर। पं.सुन्दर लाल शर्मा वार्ड में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे संगठन और संगठन के महत्व के बारे बताया गया, साथ ही हिन्दू समाज वेद पुराण मंदिर अपनी संस्कृति से सदैव जुड़ें रह कर सनातन को और भी सशक्त बनाने अग्रसर होनी की आवश्यकता है।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला मंत्री हरि साहु ,सह मंत्री होमेश राठौड़ , जिला संयोजक घनश्याम नाग , जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी , जिला सह संयोजक खिरेंद दास, विहिप नगर अध्यक्ष पवन राजपूत ,नगर सह संयोजक भवानी सिंह चौहान , नगर सह मंत्री नितेश सेठिया,रोहित झा, जितेन्द्र गोस्वामी, ऋषि बघेल,पवन नामदेव,अंशु नाग,पियुष बघेल, सुखराम नाग,जितु,अमन झा,डी.एस.सिदार, निर्मल, हिमांशु तिवारी व वरिष्ठ पदाधिकारी व बजरंगी उपस्थित रहे।

वार्ड स्तर पर दी गई जिम्मेदारी

वार्ड अध्यक्ष– जितेंद्र गोस्वामी
उपाध्यक्ष — ऋषि बघेल
उपाध्यक्ष — सिनु राव
गौ रक्षा — रोहित झा
संयोजक –मनिष निषाद
सुरक्षा प्रमुख — दुर्योधन सिदार

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!