जगदलपुर। आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में पूरा देश मना रहा है। देश, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर झूम रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए हर नागरिक के मन में देशभक्ति की भावना जागृत हो गई है। इस बीच हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जी-जान से जुटे हुए हैं। इस कडी में जगदलपुर शहर में हम एकेडमी और सीआरपीएफ 80वीं बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसे देखकर सभी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गए। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शहर के अग्रसेन चौक से शुरू हुई तिरंगा यात्रा संजय मार्केट, दंतेश्वरी मंदिर, गोल बाज़ार, मेन रोड होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपन्न हुई। समापन अवसर पर सीआरपीएफ के जवानों को स्कूली छात्राओं और शिक्षिकाओं ने राखी बांधी। वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत भी बजते रहे।
बता दें कि इस तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत के साथ शहर के नागरिक भी देशभक्ति के माहौल में रम गए। देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में हम एकेडमी और अन्य शिक्षण संस्थाओं ने भी आजादी के इस अमृत महोत्सव में तिरंगा यात्रा निकाली। ‘हम एकेडमी’ के चेयरमैन हनीफ बरबटिया ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमारी युवा पीढ़ी को इस बात की प्रेरणा मिल रही है कि किस प्रकार से हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद कराया। इस आजादी को किस प्रकार हमें बनाए रखना है यह जानकारी आज की युवा पीढ़ी को होनी चाहिए इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से विभिन्न संघ संगठनों, राजनैतिक दलों, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा शहर के लोगों में देशभक्ति का नया जोश भर देगी। तिरंगा यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से साहिल बरबटिया, उप प्राचार्य राम बाबु, वरिष्ठ शिक्षक के.के. कश्यप, समन्वयक प्रगति जैन सहित अन्य स्टाप मौजूद रहे। जहां यात्रा का मुख्य आकर्षण नन्हें स्कूली बच्चों द्वारा लगाए जा रहे नारे और सीआरपीएफ के जवान थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..