जगदलपुर। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कलेक्टर चंदन कुमार ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ राहत केन्द्रों में आवास, भोजन, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत एवं स्वच्छता की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना की स्थिति में बचाव दल को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चंदन कुमार ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों के मुख्यालय में निवास नहीं करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को इसकी सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण सचिवालयों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय अधोसंरचनाओं के वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बुधवार 17 अगस्त को कोविड टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चत करने के साथ ही सभी लोगों को जागरुक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जनपदवार समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने भू-अभिलेख से संबंधित दस्तावेज सभी तहसील कार्यालयों में डिजीटल प्रारुप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीणों को दस्तावेजों के लिए जिला कार्यालय पर निर्भर न रहना पड़े। उन्होंने वन अधिकार मान्यता पत्र के लिए नक्शे के तौर पर राजस्व या वन विभाग के डिजीटल नक्शे को आधार के तौर पर उपयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, वन मंडलाधिकारी डीपी साहू सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!