जगदलपुर। बस्तर के म्युथाई खिलाड़ी युवराज सिंह ने यूथ वर्ल्ड म्यु थाई चेम्पियनशिप मलेशिया कुआलालम्पुर में इंटरनेशनल लेवल पर 120 देश के 3500 खिलाड़ियों के साथ आयोजित चेम्पियनशिप में ब्राउंज मैडल जीतकर बस्तर सहित पूरे देश को गौरवान्वित किया है। जिसके बाद यूथ वर्ल्ड म्यु थाई चेम्पियनशिप में ब्राउंज मैडल जीतकर युवराज सिंह जी का प्रथम नगर आगमन कल सुबह 12:30 हो रहा है।
इस अवसर पर बस्तर वासियों और खेल प्रेमियों के द्वारा युवराज का सम्मान कार्यक्रम एवं भव्य स्वागत रैली का आयोजन किया गया है, जिससे कि बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र से निकलने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो। स्वागत रैली के लिये एकत्रीकरण स्टेट बैंक चौक के पास होगा, साथ ही स्वागत रैली स्टेट बैंक चौक से प्रारंभ होकर मेन रोड़, दंतेश्वरी मंदिर से होते हुए समापन युवराज सिंह के निवास में होगा।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..