जगदलपुर। शहर से लगे नेशनल हाइवे मेटावाडा में बीते दिनों 18 अगस्त की मध्य रात्रि को हुए सड़क हादसे को लेकर अब कार्रवाई की मांग तेज हो चुकी है। आक्रोशित युवा अब कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर चुके हैं। आज इसी मामले में हादसे में जान गवाने वाले युवकों के परिजन और सामाजिक संगठनों ने शहर के आमागुडा चौक में नेशनल हाइवे को जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया। मामले को लेकर रविवार को भी परिजनों ने धरना प्रदर्शन कर पायल ट्रैवल्स के संचालक पर भी कार्रवाई की मांग की थी, जहां प्रशासन की उदासीनता से नाराज होकर आज युवा सड़क पर उतरने को मजबूर हो गये।
बता दें कि 18 अगस्त की मध्य रात्रि तकरीबन 3:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पायल ट्रैवल्स की बस और कार की टक्कर में बस्तर के पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा बड़ा दर्दनाक था, मौके पर ही पांचो युवकों की अकाल मृत्यु हो गयी। जिसके बाद सभी के शवों को क्षतिग्रस्त कार से भारी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से काटकर निकाला गया। इस हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। यही कारण है कि आज राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर घटना से आहत युवाओं ने चक्काजाम किया।
कार्रवाई के साथ ही युवाओं ने की ये मांग..
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पायल ट्रैवल्स एजेंसी द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग की है, लोगों का कहना है कि बस संचालकों द्वारा 06 घंटे में रायपुर से जगदलपुर की दूरी तय करने को कहा जाता है, ऐसे में हाइवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में बस चालक बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं। वहीं जगदलपुर से रायपुर के बीच चलने वाली बसों के समय को 08 से 10 घंटा निर्धारित करने, बसों का स्पीड लिमिट तय करने, सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही बस चालक का लाइसेंस रद्द करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान प्रदर्शन सहित युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से भी इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इधर जिला प्रशासन और आरटीओ ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर युवाओं को मनाया और हाइवे में लगे जाम को खुलवाया।
देखें वीडियो..
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..