ट्रक और बोलेरो में हुई भिड़ंत, हृदयविदारक हादसे में बोलेरो सवार 10 लोगों की मौत

Ro. No. :- 13220/2

महासमुंद। रात्रि करीब 1 बजे ट्रक और बोलेरो में हुई भिड़ंत में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार 10 लोगों की मौत हुई है। नुआपाड़ा के पास ही घटना बतायी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग कोमना स्थित माता के मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान बोलेरो और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हुई।

हादसा हृदयविदारक बताया जा रहा है, जहां हादसे में बल्दीडीह निवासी डॉ दिनेश डड़सेना, पत्नी चांदनी डड़सेना, उनके दो बच्चे भारती, धन्नजय की मौत हो गई। वहीं सांकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह पप्पू की भी हादसे में मौत हुई है। साथ ही बल्दीडीह के सरपंच पति मेघनाथ निषाद सहित अंसुला के मुकेश अग्रवाल, सांकरा के घनश्याम नेताम और उनकी बहन दिलेश्वरी नेताम की भी इस हादसे में मौत हो गई। बोलेरो में बलदीडीह के 5, सांकरा के 4 अंसुला का 1 व्यक्ति सवार था। सभी मृतकों का नुआपाड़ा जिला अस्पताल में पीएम चल रहा है। नुआपाड़ा थाना क्षेत्र की यह पूरी घटना है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!