खेलछत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबस्तर संभाग

राष्ट्रीय खेल दिवस पर महाराहुऊनार में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, नंदलाल मुडामी ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

दंतेवाड़ा। कुआंकोंडा ब्लॉक के महाराहुऊनार में खेल दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बॉलीबॉल, कबड्डी, कुर्सी दौड़ जैसे अन्य खेलों का आयोजन हो रहा है। नंदलाल मुड़ामी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा) द्वारा खेल का उद्घाटन किया गया।
हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विश्व प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पटल पर पुष्प अर्पित कर खेल का शुरुआत किया गया।

श्री मुड़ामी ने युवाओं से कहा खेल जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है खेल अनुशासन सिखाता है जिम्मेदारी सिखाता है इसलिए सभी युवाओं को किसी ने किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए।
साथ ही कहा सभी खिलाड़ी खेल भावना का परिचय देते हुए खेल खेलें। अच्छा खेल का प्रदर्शन कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करें। क्षेत्र के आसपास की टीमें इस आयोजन में भाग ले रही हैं।
उद्घाटन के अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती सोनी बामन कश्यप, ग्राम पंचायत पालनार के सरपंच श्री सुकालू मुड़ामी ग्राम पंचायत फूलपाड़ के पूर्व सरपंच श्री सुखदेव वेट्टी ,बामन कश्यप, हालदार कश्यप ,हेमन्त कश्यप, नंदु मांडवी, मंगल पोयाम ,कृष्णा नायक,सहित ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंच और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!