जगदलपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर हॉकी प्रशिक्षण संस्थान पंडरीपानी में हॉकी का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने कहा की आज हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर हमारे देश एवं प्रदेश के बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय खेल हाकी में जिस तरह से अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है वह अतुलनीय है आज हमारे आदिवासी अंचल के बच्चे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप आज खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसकी कड़ी में ही जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी में हाकी प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है जिससे हमारे बस्तर के बच्चों को भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है आज जगदलपुर में हाथा ग्राउंड, इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, सिटी ग्राउंड तथा खेल कांप्लेक्स धरमपुरा में शहीद गुण्डाधुर तीरंदाजी एकेडमी का निर्माण किया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष अनिता पोयम, पार्षद सूर्या पानी, गौरनाथ नाग, सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास, सरपंच नगरनार लैखन बघेल, सरपंच पंडरीपानी पार्वती कश्यप मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!