जगदलपुर। जिले में लचर व बिगड़ी यात्री परिवहन व्यवस्था में कड़ाई के साथ अविलंब सुधार करने को लेकर भाजपा नेताओं ने आरटीओ ऋषभ नायडू से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। भाजपा नेताओं ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों में दौड़ती यात्री बसों को जानलेवा बताया और मेटावाडा़ में हुए दुखद सड़क दुर्घटना का उल्लेख कर यात्री परिवहन व्यवस्था को सख्ती से सुधारने जोर दिया। आरटीओ ने इस मामले में यथाशीघ्र कदम उठाने व कार्यवाही करने आश्वस्त किया है।

एक पखवाड़े पूर्व भी भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल ने इस संबंध में कलेक्टर चंदन कुमार से भेंट की थी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय व जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने कहा कि यह सीधे जनहित से जुडा़ विषय है। जिस पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। क्षेत्रीय परिवहन विभाग सख्ती से यात्री बसों की व्यवस्था सुधारने नियमानुसार कार्यवाही करे। सौंपे गये ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि यात्री बसों के छूटने में कम से कम 20 मिनट का अंतर सुनिश्चित हो, जिसे परमिट में भी दर्ज किया जाये। यात्री बसों व भारी माल वाहनों में स्पीड गवर्नर अनिवार्य रूप से लगाया जाये, जिसकी स्पीड 70 किमी से अधिक नहीं होनी चाहिए। यात्री बसों की उनके माॅडल, फिटनेस लायसेंस परमिट की जांच व वाहन चालकों की जांच सहित वाहन की क्षमतानुरप यात्रियों की संख्या की जांच भी क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा कड़ाई से नियमित रूप से की जाये। बसों में किराया सूची,फस्ट एड बाक्स,अग्निशमन यंत्र, चालक परिचालक का ड्रेस कोड आदि सुनिश्चित हो।
आरटीओ से मिलने व ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा जिला मंत्री नरसिंह राव, जिला मीडिया प्रमुख आलोक अवस्थी, अमित कपूर, मनोज झा, सचिन उपाध्याय उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!