एक्टिवा में गांजा बेचने की फिराक में निकला था तस्कर, नगरनार पुलिस ने फेरा मंसूबों पर पानी

25 किलो गांजा बरामद, गांजे की अनुमानित कीमत 01 लाख, 25 हजार रूपये

जगदलपुर। बस्तर पुलिस गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में एक स्कूटी सवार युवक को गांजा तस्करी करते हुए नगरनार पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक उड़ीसा से जगदलपुर की ओर अपनी वाहन में मादक पदार्थ ला रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर नगरनार की पुलिस द्वारा धनपुंजी नाके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांजा बेचने के फिराक में उडीसा से छत्तीसगढ की ओर जा रहा है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार धनपुंजी नाका पहुंचकर रोड में नाकाबंदी की, जहां स्कूटी सवार आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर आरोपी ने अपनी पहचान पनारागुड़ा बोरगांव थाना कोसागुमडा, नवरंगपुर जिले का निवासी हीरा सिंह होना बताया। आरोपी के कब्जे से 25 किलोग्राम गांजा, 01 एक्टिवा स्कूटी, मोबाईल 01 नग और 1200 रूपये नगद जप्त किये गये हैं। जप्त गांजे की कीमत 125000 लाख रूपये आंकी गयी है। बहरहाल मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है। वहीं इस पूरे मामले में निरीक्षक बुधराम नाग, सउनि बलबीर सिंह, अजित सिंह, प्र.आर. खेदूराम ठाकुर, दिनेश जस्कर की महतवपूर्ण भूमिका रही।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!