जगदलपुर। शहरी क्षेत्रों और हाइवे पर यातायात नियमों के पालन के लिए यातायात पुलिस लगातार अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई भी कर रही है। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने अब यातायात पुलिस ने हाइवे पर निगरानी बढ़ा दी है। जिसके बाद से अब तक 50 से अधिक बसों पर ओवर स्पीड के लिये 03 लाख रूपये की चालानी कार्यवाही की गयी है। वहीं शहर में भी दुपहिया वाहन पर तीन सवारी, अव्यवस्थित पार्किंग, तेज रफ्तार और नशे में गाड़ियां चलाने वालों पर कार्रवाई और यातायात संबंधी जानकारियां देकर जागरूकता फैलाने का कार्य भी यातायात पुलिस कर रही है।
ट्रैफिक टीआई ‘शिवशंकर गेंदले’ ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की लापरवाहियों और यातायात नियमों की अनदेखी से लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जायेगी। वहीं आज दुर्घटनाओं पर लगाम कसने यातायात पुलिस ने हाइवे पर 50 से अधिक बसों पर ओवर स्पीड के चलते कार्रवाई की है। वहीं शहर के संजय मार्केट चौक पर दुपहिया वाहन पर तीन सवारी व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी बड़े पैमाने में कार्रवाई की गयी है।
- “साथ ही यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों की अनदेखी न करें। नियमों का पालन कर अपना और अपनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।”
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..