छत्तीसगढ़राजनीति

लोकतंत्र खूबसूरती की पहचान मत, मतदाता और मतदान, मतदाता अपने अमूल्य मत का करें इस्तेमाल-चौबे

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

नारायणपुर। नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के धूर नक्सल हिंसा पीडित इलाके और घने जंगलों पहाड़ों से घिरे गांवों के लोग सभी निर्वाचनों में बिना किसी भय-डर के अब बेधड़क मतदान करने की शपथ लेने मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में आने लगे है। ये लोग शपथ लेने से छूट गए मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का भी काम कर रहे है। ये नजारे अब जिले के अन्दुरूनी क्षेत्रों में देखने को मिलने लगा है। लोग मतदान के प्रति जागरूक होने लगे है। उन्हें अब पता चल गया है कि उनका एक-एक वोट कितना कीमती और प्रत्याशी के चयन में कितना महत्वपूर्ण है। देश के लोकतंत्र की खूबसूरती की पहचान मत, मतदाता और मतदान से भी की जा सकती है।

गुरूवार 17 अक्टूबर को नारायणपुर विकास खण्ड के संवेदनशील क्षेत्र सोनपुर में जिला प्रशाासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान ‘‘स्वीप‘‘ (Systematic Voters Education and Electoral Participation) आयेाजित था। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सोनपुर सहित अतिसंवेदनशील ताहकाडोण्ड, एहनार, सोनपुर, आलनार तथा आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरूष मतदाताओं ने मतदान करने शपथ ली। मतदान की शपथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चौबे ने दिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी सहित जिला और पुलिस अधिकारी पुलिस जवान उपस्थित थे। ओरछा विकासखण्ड के साथ ही जिले के अन्य अन्दरूनी इलाकों के हॉट-बाजारों के साथ सार्वजनिक सुरक्षित स्थानों पर ग्रामीण मतदाताओं को ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट डेमो मशीन पर डेमो वोट कराकर ग्रामीण मतदाताओं को मशीन की कार्यप्रणाली बताई और समझाई जा रही है।

‘‘स्वीप‘‘ नोडल अधिकारी अशोक चौबे ने सभी ग्रामीण मतदाताओं से कहा कि सभी निर्वाचनों में बिना किसी भय, डर, लालच के अपने इस अमूल्य मत का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि द्वार-द्वार (डोर टू डोर) जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार 12 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के लिए सवेरे 7ः00 बजे से शाम 3ः00 बजे तक मतदान किया जाएगा। सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें।

Back to top button
error: Content is protected !!