यातायात पुलिस की अपील : निसंकोच करें घायलों की मदद, पुलिस नहीं पूछेगी मददगार से सवाल

Ro. No. :- 13171/10

‘यातायात सुरक्षा मित्र’ कार्यक्रम आयोजित कर यातायात पुलिस ने रोड सेफ्टी के संबंध में दी ग्रामीणों को जानकारी

जगदलपुर। यातायात पुलिस ने ‘यातायात सुरक्षा मित्र’ कार्यक्रम का आयोजन कर नेशनल हाइवे-30 पर स्थित मुंजला गांव में लोगों को यातायात नियमों व रोड़ सेफ्टी के संबंध में विस्तृत जानकारियां दीं। इस दौरान यातायात प्रभारी एसएस गेंदले ने रोड सेफ्टी से जुड़ी ज़रूरी बातें साझा करते हुए ग्रामीणों को बताया कि “दुर्घटना से देर भली” ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज वाहन चलाने से होती हैं। गाड़ी नियंत्रण में चलाएं और परिवार के सदस्यों का जीवन सुरक्षित बनाएं। दुर्घटना से देर भली होती है। सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। स्कूल या पार्क के सामने वाहन धीरे चलाना चाहिए। साथ ही फोर व्हीलर में सीट बेल्ट और टू-व्हीलर में हेलमेट जरूर पहनना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, न सिर्फ हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करना है। यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो दीर्घायु रहेंगे। शहर व हाइवे की यातायात व्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा “यातायात सुरक्षा मित्र” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीण व शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर खुद व अपने परिवार का जीवन सुरक्षित रखने के लिए प्रयास किया जा सके।

  • यातायात प्रभारी ‘शिव शंकर गेंदले’ ने सुरक्षा मित्र अभियान को समझाते हुए कहा कि अगर गांव-शहर या किसी जगह पर किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तो कोई भी व्यक्ति निसंकोच, बिना किसी भय के घायल की मदद कर सकता है और अस्पताल भी पहुंचा सकता है। इस दौरान पुलिस के द्वारा पहुंचाने वाले व्यक्तियों से किसी प्रकार से कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।
    वहीं यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की मदद करने आगे आएं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!