जगदलपुर। परपा में नगरपालिक निगम के कांजी हाऊस की बुरी हालत है। वहाँ पकड़ कर रखे जाने वाले जानवरों के लिए न पानी की सही व्यवस्था है और न ही पर्याप्त चारे की। सफाई के अभाव में समूचे कांजी हाऊस में गंदगी का आलम है। आज कांजी हाऊस का निरीक्षण करने भाजपा के नेताओं का दल पहुँचा था, जिन्होंने अव्यवस्था पर गहरी नाराज़गी जाहिर करते हुए इस गंभीर विषय पर निगम आयुक्त से चर्चा इसके विरूद्ध कड़े कदम उठाने कहा है।
भाजपा नेताओं में योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह,रजनीश पाणिग्राही, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, सतीश बाजपेयी कांजी हाऊस पहुंचे थे। जिन्होंने निरीक्षण में पाया कि वर्तमान में 70 गाय कांजी हाऊस में हैं, जिनके लिए पर्याप्त शेड की व्यवस्था नहीं है। निगम द्वारा बनाये गये दो अस्थायी शेड में एक बरसात में धराशायी हो चुका है। गौधन काई युक्त गंदा पानी पीने विवश हो रही हैं,कांजी हाऊस में जानवरों की जानकारी के संबंध में रजिस्टर आदि भी नदारद है। भाजपा नेताओं ने मौके पर पाया कि आवरा पशुओं की धरपकड़ करने वाली निगम की वाहन का उपयोग कांजी हाऊस में सूखा पैरा लाने के लिए किया जा रहा है, जबकि कांजी हाऊस के रखरखाव के लिये नगरनिगम द्वारा बकायदा टेंडर निकाला गया है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि भर्राशाही का खुला खेल कांजी हाऊस में स्पष्ट दिख रहा है। गौमाता की सेवा होनी चाहिए, उसके उलट कार्य हो रहे हैं। कांग्रेस राज्य सरकार की गौठान व रोकाछेका योजना की कलई खुल गयी है। कांजी हाऊस की ऐसी बुरी हालत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही के लिये कदम उठाये जायेंगे। शीघ्र निगम आयुक्त से चर्चा कर कांजी हाऊस की सभी व्यवस्थायें करने कहा जायेगा, ऐसा न होने पर कडे़ कदम उठाने भाजपा बाध्य होगी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..