जगदलपुर। प्राकृतिक सुंदरता से भरे बस्तर के वातावरण को हमेशा शुद्ध रखने के लिए कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए क्षेत्र एक-एक व्यक्ति के साथ समाजों के सहयोग से भी प्रयास करने जरूरत है। स्वच्छता के तहत रिसायकल वेस्ट मैनेजमेंट में बस्तर की अलग पहचान बनाने का प्रयास किया जाना है। कलेक्टर श्री कुमार बुधवार को जिला कार्यालय के आस्था हाल में आयोजित नगरीय निकाय के स्वच्छता कार्यक्रम और स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोहित व्यास, आयुक्त नगर निगम दिनेश नाग सहित सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को सूखा कचरा व प्लास्टिक कचरा से मुक्त रखने के लिए सीईई (सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन) संस्था के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने की सहमति दी। इस कार्य के लिए पहले चरण में जगदलपुर जनपद के 30 ग्राम पंचायतों के लिए रूट चार्ट बनाया जाएगा। पंचायतों और नगरीय क्षेत्र से कचरा कलेक्शन की जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। सीसीई के प्रतिनिधि ने कचरा कलेक्शन से लेकर उसका मैनेजमेंट व आखरी उत्पाद तैयार करने के सम्बंध जानकारी दी। इस कार्य को एचडीएफसी बैंक के सीएसआर के द्वारा सहायता दी जा रही है। इस अवसर पर सीईई के अक्षय भेयटे,बैंक के क्लस्टर हेड चन्द्र शेखर रॉय, ब्रांच के राज पटेल उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) में स्वच्छता दीदियों को प्रोत्साहित करने के लिए 15 वें वित्त आयोग के मद में मानदेय का प्रावधान करने के निर्देश दिए है। पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, सामुदायिक स्थल में सार्वजनिक शौचालय की जानकारी हेतु सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। शौचालय का उपयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ इनकी सुरक्षा, साफ सफाई, जल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने कहा गया। सालिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत सेग्रीग्रेशन शेड निर्माण कार्य आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। नए परिवारों हेतु शौचालय निर्माण के लक्ष्य पर चर्चा किए। कलेक्टर ने लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सोखता गड्ढा निर्माण कार्य में आवश्यक प्रगति लाने हेतु 10 से 20 सितम्बर के बीच में अभियान चलाकर पूर्ण करवाएं। इसके साथ ही एफएसटीसी प्लांट की स्थापना, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना पर चर्चा किए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शहरी स्वच्छता कार्यक्रम के तहत कचरा प्रबंधन के लिए डंपिंग जोन में क्लिनिकल सफाई व ट्रीटमेंट के लिए कार्य किया जाना आवश्यक है। इसके लिए विशेषज्ञ संस्था की सहायता लिया जाए। उन्होंने आयुक्त को मुख्य मार्गो में बिल्डिंग वेस्ट मटेरियल रखने वाले के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शहर में लगे होंडिग पर शहर सफाई, सुरक्षा, मौसमी बीमारियों के कारण व बचाव से सम्बन्धित सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कलेक्टर ने कचरा कलेक्शन में गाडी की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ सभी वार्डों में घरों से कचरा कलेक्शन का क्यूआर कोड जनरेटर कर घरो में चस्पाकर स्केन करते हुए मोनिटरिंग करने की तकनीक विकसित करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए रिवर्स वेंडिंग मशीन की स्थापना पर्यटन स्थल चित्रकोट और दलपत सागर के पास लगाया जाने के सम्बंध में चर्चा किया गया। इस मशीन में प्लास्टिक बोतल को एकत्र किया जाएगा साथ ही बोतल लाने वाले को कूपन दिया जाएगा। कूपन का उपयोग बस्तर कैफे में किया जा सकता है। साथ बड़े बाजार स्थल पर प्लास्टिक लाओ थैला पाओ जैसे कैपेन चलाने पर जोर दिया गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..