नामांकन के तीसरे दिन दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र, दंतेवाड़ा और बीजापुर में एक-एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन के पहले चरण की 18 विधानसभा सीटों के लिए आज नामांकन के तीसरे दिन दो प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दंतेवाड़ा से निर्दलीय के तौर पर श्री छबिन्द्र कर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं बीजापुर से श्री संतोष पुनेम ने समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन पत्र भरा. शेष किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 18 सीटों के लिए 23 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 26 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 4 हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “नामांकन के तीसरे दिन दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र, दंतेवाड़ा और बीजापुर में एक-एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन

  1. 207969 407588Spot on with this write-up, I should say i believe this excellent internet site needs significantly much more consideration. Ill probably be once again to learn a terrific deal much more, several thanks that data. 821301

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!