रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन के पहले चरण की 18 विधानसभा सीटों के लिए आज नामांकन के तीसरे दिन दो प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दंतेवाड़ा से निर्दलीय के तौर पर श्री छबिन्द्र कर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं बीजापुर से श्री संतोष पुनेम ने समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन पत्र भरा. शेष किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 18 सीटों के लिए 23 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 26 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 4 हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “नामांकन के तीसरे दिन दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र, दंतेवाड़ा और बीजापुर में एक-एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन”
  1. 207969 407588Spot on with this write-up, I should say i believe this excellent internet site needs significantly much more consideration. Ill probably be once again to learn a terrific deal much more, several thanks that data. 821301

  2. 998940 483506I discovered your blog web site on google and examine numerous of your early posts. Continue to sustain up the superb operate. I simply extra up your RSS feed to my MSN News Reader. In search of forward to reading more from you later on! 797511

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!