रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन के पहले चरण की 18 विधानसभा सीटों के लिए आज नामांकन के तीसरे दिन दो प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दंतेवाड़ा से निर्दलीय के तौर पर श्री छबिन्द्र कर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं बीजापुर से श्री संतोष पुनेम ने समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन पत्र भरा. शेष किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।
प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 18 सीटों के लिए 23 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 26 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 4 हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
653590 42840I always was interested in this subject and still am, thankyou for posting . 356661
207969 407588Spot on with this write-up, I should say i believe this excellent internet site needs significantly much more consideration. Ill probably be once again to learn a terrific deal much more, several thanks that data. 821301
596117 694462Wonderful post, thank you so significantly for sharing. Do you happen to have an RSS feed I can subscribe to? 763443