बीजापुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के हाल ही मे छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर कृषक कल्याण परिषद के सदस्य एवं ज़िला पंचायत बीजापुर के सदस्य बसंत राव ताटी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश मे संपन्न हुए विगत विधानसभा चुनाव मे करारी हार के बाद लगातार गिरते जनाधार से चिंतित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मे चेहरे बदलने का काम कर रही है लेकिन वे अपने मंसूबो पर कभी कामयाब नहीं होंगे क्योंकी प्रदेश कि जनता भारतीय जनता पार्टी के हर मुखौटे को भली-भांति जानती एवं पहचानती है ताटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल झूठ एवं जुमलों पर आधारित है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व मे बस्तर सांसद दीपक बैज एवं बीजापुर के लोकप्रिय विधायक विक्रम शाह मंडावी की सक्रियता से प्रदेश में सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा चाहे जितना प्रयास कर ले इनका जादू अब छत्तीसगढ़ मे नहीं चलेगा क्योंकि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्त्ता को आगामी विधानसभा चुनाव मे माकूल जवाब देने के लिए कमर कस ली है ताटी ने कहा कि प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी का गड्ढा अब नहीं पाट पायंगे नड्डा।
डी. पूरंदेश्वरी हो गयी फुर्र, अब आ गये माथुर – ताटी
डी पूरंदेश्वरी को प्रदेश प्रभारी से हटाने को लेकर ताटी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के टक्कर मे भारतीय जनता पार्टी के पास अब कोई चेहरा नहीं दिख रहा है यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी पहले प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष को बदल चुकी है अब प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को बदल कर यह साबित कर चुकी है कि प्रदेश मे सत्ता पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी किस तरह छठ-पटा रही है ताटी ने अंत मे कहा कि पूरंदेश्वरी हो गयी फुर्र-अब आ गये माथुर।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..