जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के निमंत्रण हेतु आज शाम रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भूपेश बघेल से मुलाकात कर बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष सांसद दीपक बैज, उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, दशहरा कमेटी के मांझी, दंतेवाड़ा पुजारी विजेंद्र जिया एवं समिति के सचिव तहसीलदार पुष्पराज पात्र ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर दशहरा पर्व मनाने हेतु विधिवत न्यौता दिया। साथ ही विगत वर्ष बिना किसी बकाया राशि के दशहरा संपन्न हुआ इसके लिए भी मुख्यमंत्री को बस्तर सांसद ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान लोहंडीगुड़ा के लक्ष्मण पटेल, अनुराग महतो अन्य मौजूद रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..