खेलछत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

क्रिकेट प्रतियोगिता का ‘तुलिका कर्मा’ ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर जीत का दिया मंत्र

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

आपसी तालमेल बढ़ाने खेल प्रतियोगिता बेहतर विकल्प – तुलिका

दंतेवाड़ा। स्व. शहीद बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने आज जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ग्राम पंचायत बड़े तुमनार पहुँची। सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में 24 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 30 हजार एवं दुतीय पुरस्कार 15 हजार तथा मेन आफ द सीरीज 3 हजार रुपए रखा गया है। शुभारंभ अवसर पर पहुँची जिपं अध्यक्ष तुलिका ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती व शहीद महेन्द्र कर्मा ने चित्र पर माल्यापर्ण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान सभी खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रगान गाकर भारत माता के जयकारे लगाए। इस मौके पर तुलिका ने कहा कि बड़े तुमनार में हमेशा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने खेल प्रतियोगिता होती रहती है। यहां के युवा हर खेल में अव्वल हैं। कोई भी खेल प्रतियोगिता आपसी तालमेल बढ़ाने एक बेहतर विकल्प होता है। तुलिका ने कहा कि खेल के माध्यम से ही हमें जीवन में अनुशासन की सीख मिलती है। वहीं खेल के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है। प्रतियोगिता में हार जीत लगे रहती है खेल भावना का परिचय देकर हमेशा आगे बढ़ते रहना है। इस दौरान तुलिका ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी। इस मौके पर गांव के वरिष्ठ नागरिक व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!