

Ro. No.: 13171/10
रायपुर। बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई। रमन सिंह राजनांदगांव से एक बार फिर चुनावी मैदान में बीजेपी का चेहरा बनाए गए हैं।
बीजेपी ने अपने पुराने और नए चेहरों को प्रत्याशी चयन में तवज्जो दिया है। बीजेपी ने एकमात्र मंत्री रमशीला साहू की टिकट काटी है, बाकी सभी मंत्रियों को दोबारा मैदान में उतारने का फैसला किया है।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और समिति के सदस्य जे पी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी के प्रत्याशियों का ऐलान किया।
नड्डा ने बताया कि 14 सीटें महिलाओं को दी गई है। 25 टिकट युवा, 19 टिकट एसटी, 10 टिकट एससी वर्ग को दी गई है। समाज के सभी वर्गों को इसमें शामिल किया गया है। 14 सीटों में फेरबदल किया गया है। कुछ एक विधानसभा की भी घोषणा बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी करेगी।