विधायक रेखचंद जैन सहित PCC सदस्यों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए किया मतदान

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनावों में वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर खड़े हैं चुनाव मैदान में

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनावों के लिए देश भर के 9000 से अधिक डेलिगेट करेंगे मतदान

जगदलपुर। पीसीसी सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए आज मतदान किया। विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक केशकाल संतराम नेताम, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, वरिष्ठ नेता करण सिंह देव,नगर निगम की सभापति कविता साहू, छविन्द्र कर्मा, विमल सुराना, रुक्मिणी कर्मा, सुशील मौर्य, तुलिका कर्मा समेत बस्तर के डेलिगेट ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने कहा की कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने में विश्वास करती है कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष जहां लोकतांत्रिक तरीके से चुना जा रहा है वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दो लोगों ने मिलकर निर्णय ले लिया है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने स्थापना काल से ही लोकतांत्रिक मूल्यों और नीतीयो पर चल रही है उन्होंने कहा की यह चुनाव कांग्रेस की राष्ट्रीय नितियों और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का चुनाव है दोनों ही उम्मीदवार हमारे वरिष्ठ नेता हैं जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होते हैं वह कांग्रेस की विचारधारा और लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगें।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!