जगदलपुर। शहर में बटन चाकू लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शहर के संजय मार्केट मों बटन चाकू लेकर घूमते हुए लोगों को डरा-धमका रहा था। जिसके बाद आरोपी की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गयी, जहां पुलिस ने तत्काल टीम भेजकर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया।
थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया संजय मार्केट से सूचना मिली थी कि एक असामाजिक तत्व चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। जिसके बाद टीम बना कर कार्यवाही के लिये भेजा गया। पुलिस टीम के द्वारा संजय मार्केट में पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पुछताछ पर अपना नाम दिलीप रावट, उम्र 22 वर्ष, निवासी नयामुण्डा तिरंगा चौक जगदलपुर का होना बताया गया। बहरहाल आरोपी के कब्जे से एक बटन चाकु बरामद कर, जप्त किया गया है। साथ ही गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..