निजी वाहनों को छोड़ बसों में हो रही तस्करी, यात्री बनकर तस्कर कर रहे किस्तों में गांजा डिलीवरी
जगदलपुर। लगातार पैंतरा बदलने के बावजूद बस्तर पुलिस गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। गांजा तस्कर अब निजी वाहनों को छोड़कर यात्री बसों को जरिया बना रहे हैं और यात्री बनकर किस्तों में गांजे की डिलीवरी में लगे हैं। इस कड़ी में मुस्तैद नगरनार पुलिस ने जानकारी लगते ही दो लोगों को यात्री बस में गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर बस में मादक पदार्थ ला रहे थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर धनपुंजी नाके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बस में सवार होकर गांजा रखकर बेचने के फिराक में उडीसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे हैं। नगरनार पुलिस ने सूचना मिलते ही धनपुंजी नाका पहुंचकर रोड में नाकाबंदी की और बसों की तलाशी शुरू कर दी, जहां एक बस में सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम तारक गोप एवं गोपाल मण्डल, माना कैंप रायपुर का होना बताया। जिनसे 50 किलोग्राम गांजा बरामद कर जप्त किया गया है। जिसकी कीमत 2,50,000 लाख रूपये आंकी गयी है। बहरहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..