रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने 13 जिलों में नये जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। वहीं संगठन में और बड़े बदलाव करने की सुगबुगाहट तेज है। दरअसल मंगलवार की देर शाम प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने संगठन में फेरबदल करते हुए 13 नये जिलाध्यक्षों की न्युक्ति की घोषणा की है। जिसमें बस्तर संभाग से मात्र दो जिलों सुकमा और नारायणपुर के नये जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई है, वहीं अन्य पर विचार वमर्श जारी है। बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुत जल्द ही और भी बड़े बदलाव किये जायेंगे।
देखें सूची..
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..