पीएमटी बालक छात्रावास धरमपुरा में हुआ संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन, सभी छात्रावासों के लिए संयुक्त टीम का गठन, चईतराम कश्यप बने संभागीय छात्रावास अध्यक्ष

मूलभूत समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा, छात्र-सम्मेलन को लेकर बनायी गयी रणनीति

जगदलपुर। पीएमटी बालक छात्रावास धरमपुरा में संभाग के सभी छात्रावासों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें संभाग के सभी जिलों के छात्रावासी छात्र जैसे कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक के माध्यम से संभागीय छात्रावासी पदाधिकारियों की टीम का भी गठन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से संभागीय छात्रावास अध्यक्ष चईतराम कश्यप (पी. एम. टी. बालक छात्रावास धरमपुरा न. 03 जगदलपुर), संभागीय छात्रावास उपाध्यक्ष दिनेश कुमार वट्टी (कोंडागांव), पील्लु राम सलाम(नारायणपुर), आई. पी. दुग्गा (कांकेर), सचिव – संजीव कोला (कांकेर), सहसचिव – राजा राम यालम (बीजापुर), जितेश कुमार सोड़ी (सुकमा) को मनोनीत किया गया है।

इस दौरान सभी छात्रवासों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा कर उक्त समस्याओं के समाधान को लेकर योजना बनायी गयी। साथ ही संभागीय छात्रवासी छात्र सम्मेलन को लेकर भी रणनीति तैयार की गयी।
बैठक में विशेष रूप से छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता हुंगाराम मरकाम, एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप सहित काफी संख्या में छात्रावास के छात्र मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!