आदिवासी आरक्षण कटौती के विरोध में भाजपाईयों ने किया नेशनल हाइवे जाम, कांग्रेस सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण में की गयी कटौती के विरोध में कांग्रेस राज्य सरकार के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा आज चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रांत व्यापी आह्वान पर बस्तर से लेकर सरगुजा तक कांग्रेस सरकार की लापरवाही व षड्यंत्र की वजह से आदिवासियों के आरक्षण में हुई कटौती का विरोध किया जा रहा है।

आज आमागुड़ा चौक में नेशनल हाईवे पर दोपहर 1 बजे से चक्काजाम शुरू किया गया है, जो दोपहर 3 बजे तक जारी रखा जायेगा। आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की घोर लापरवाही के चलते 10 प्रतिशत आरक्षण में कटौती की गयी। जिससे स्पष्ट है कि भूपेश सरकार आदिवासी वर्ग की हितैषी कभी नहीं रहीं। आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने भाजपा अजजा मोर्चा कांग्रेस सरकार के विरुद्ध आंदोलनरत है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!