जगदलपुर। लोकसभा प्रवास योजना के तहत आज प्रदेश संयोजक मोतीलाल साहू, सहसंयोजक श्याम अग्रवाल और सरला कोसरिया का तीन दिवसीय बस्तर प्रवास हुआ। बस्तर प्रवास पर पहुंचे भाजपा नेता बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा स्तरीय समितियों की व्यापक समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना को लेकर वन-टू-वन बैठक लेंगे।
तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे इन भाजपा नेताओं का जगदलपुर आगमन पर बस्तर लोकसभा संयोजक शिव नारायण पांडे, विधानसभा संयोजक राजेन्द्र बाजपेयी, दिगंबर राव, तेजनारायण दूबे (बबलू), नरेन्द्र पाणिग्रही, अशोक नवतानी, नवीन ठाकुर, शैलेश श्रीवास्तव ने स्वागत किया और औपचारिक चर्चा की।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..